NH गोयल वर्ल्ड स्कूल ने फिर मनवाया प्रतिभा का लोहा, AISSCE-2019 एग्जाम में स्टूडेंट्स का रिजल्ट 100 फीसदी | 100 percent results of NH Goel World School in AISSCE-2019 examination

NH गोयल वर्ल्ड स्कूल ने फिर मनवाया प्रतिभा का लोहा, AISSCE-2019 एग्जाम में स्टूडेंट्स का रिजल्ट 100 फीसदी

NH गोयल वर्ल्ड स्कूल ने फिर मनवाया प्रतिभा का लोहा, AISSCE-2019 एग्जाम में स्टूडेंट्स का रिजल्ट 100 फीसदी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : May 2, 2019/2:04 pm IST

रायपुर। NH गोयल वर्ल्ड स्कूल ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। AISSCE-2019 की एग्जाम में रायपुर के NH गोयल वर्ल्ड स्कूल के स्टूडेंट्स का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है। ये लगातार सातवां साल है, जब स्कूल का शत-प्रतिशत रिजल्ट आया है।

कॉमर्स स्ट्रिम में राशि अग्रवाल ने 97.75% नंबर लेकर टॉप किया है। वहीं सक्षम सिंघल और मलाइका अग्रवाल ने 96.75% नंबर लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं 31 फीसदी स्टूडेंट्स ने कॉमर्स स्ट्रिम में 90 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए। ह्युमिनिटिस स्ट्रिम में नेहा जैन और रीथि पारेख ने 97.25% हासिल किए और दोनों ही नंबर वन रहीं। वहीं अविलोकिता केशरवानी 96.75% नंबर के साथ दूसरे और सोनिया पांडे ने 95.25% नंबर लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।ह्मुमिनिटिस स्ट्रिम में क़रीब 54% स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए।

यह भी पढ़ें :महिला कर्मचारियों को अश्लील वीडियो भेजना अधिकारी को पड़ा भारी, धो बैठा नौकरी से हाथ 

साइंस स्ट्रिम के टॉपर्स की बात करें तो प्रणय सिंघल ने 95.75%, हिमांशु राठी ने 95.5% और समय सिंघल ने 94.5% हासिल किए। साइंस स्ट्रिम में 18 फीसदी स्टूडेंट्स ने 90फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए। कुल 157 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए, जिनमें 30 फीसदी स्टूडेंट्स ने 90फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए। NH गोयल वर्ल्ड स्कूल के मैनेजमेंट, डायरेक्टर और प्रिंसिपल ने इस शानदार कामयाबी के लिए स्टूडेंट्स के साथ ही टीचर्स को बधाई दी है।