मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज 3138, स्वस्थ हुए 1099 | 1099 Number of corona positive patients in Madhya Pradesh 3138 Recured 1099

मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज 3138, स्वस्थ हुए 1099

मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज 3138, स्वस्थ हुए 1099

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : May 7, 2020/3:34 am IST

मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3138 हो गया है। प्रदेश में अब तक 185 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 1099 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज इंदौर में हैं।यहां अब तक 1681 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 81 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 491 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है।

ये भी पढ़ें- भारत में आज 2900 से अधिक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 50 हजार के कर…

राजधानी भोपाल की बात करें, तो यहां कोरोना के अब तक 605 मरीज सामने आ चुके हैं। भोपाल में अब तक 20 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 317 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। उज्जैन में कोरोना के 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही उज्जैन में अब तक 195 मरीज सामने आ चुके हैं। खरगोन में भी कोरोना का एक नया मरीज मिला है, जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 80 हो गया है। यहां 7 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 37 मरीज अब तक स्वस्थ्य हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- 12 लाख का इनामी हिज्बुल कमांडर समेत 4 आंतकी ढेर, सुरक्षाबलों के साथ…

आगर मालवा जिले में भी एक नया मरीज सामने आने के बाद यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है। यहां एक मरीज की मौत हो चुकी है। नीमच में कोरोना की एंट्री हो गई है। नीमच में कोरोना के 4 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले से सटी राजस्थान की सीमाएं सील कर दी गई है। वहीं यूपी के बांदा में कोरोना के 10 मरीज मिलने के बाद सतना में जिले की बार्डर सील कर दी गई है। पुलिसकर्मी बार्डर पर निगरानी रख रहे हैं। हर आने जाने वाले की जरूरी जांच की जा रही है। इधर हर रोज की तरह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।