10वीं की परीक्षा आज से, 11 लाख 32 हजार 741 परीक्षार्थी हो रहे हैं शामिल, पंद्रह मिनट पहले तक ही प्रवेश की अनुमति | 10th exam from today

10वीं की परीक्षा आज से, 11 लाख 32 हजार 741 परीक्षार्थी हो रहे हैं शामिल, पंद्रह मिनट पहले तक ही प्रवेश की अनुमति

10वीं की परीक्षा आज से, 11 लाख 32 हजार 741 परीक्षार्थी हो रहे हैं शामिल, पंद्रह मिनट पहले तक ही प्रवेश की अनुमति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : March 1, 2019/3:01 am IST

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 10वीं के संस्कृत, उर्दू और वैकल्पिक विषयों के साथ होगी। ऐसा पहली बार हो रहा है जब 10वीं की परीक्षा 12वीं की परीक्षा से पहले शुरू हो रही है। 12वीं की परीक्षा का पहला पेपर 2 मार्च को होगा।

पढ़ें-रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ प्रधान आरक्षक, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने किया सस्पेंड.. देखे…

सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली 10वीं की परीक्षा में प्रदेश के 11 लाख 32 हजार 741 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए प्रदेश में 3864 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड ने CBSE की तर्ज पर परीक्षा शुरू होने के पंद्रह मिनट पहले तक ही प्रवेश देने का निर्णय लिया है। परीक्षा केंद्रों में छात्र सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रवेश ले सकेंगे। विशेष परिस्थितियों में पौने नौ बजे तक छात्रों को प्रवेश दिया जा सकेगा।