11 आईएएस के तबादले, मिश्रा गृह विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए, मलय पीडब्ल्यूडी के | 11 IAS transferred Mishra will be principal secretary of Home Department

11 आईएएस के तबादले, मिश्रा गृह विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए, मलय पीडब्ल्यूडी के

11 आईएएस के तबादले, मिश्रा गृह विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए, मलय पीडब्ल्यूडी के

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : March 2, 2019/3:44 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक अनुराग चौधरी को प्रबंध संचालक, ऊर्जा विकास निगम बनाया गया है। वहीं वीएस चौधरी को सिंगरौली का और पंकज जैन को कटनी का कलेक्टर बनाया गया है।

शासन ने एक अन्य आदेश में मो. सुलेमान को प्रमुख सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यकी विभाग, एसएन मिश्रा- प्रमुख सचिव, गृह विभाग, मलय श्रीवास्तव- प्रमुख सचिव लोक निर्माण और परिवहन विभाग, अनिरुद्ध मुकर्जी- प्रमुख सचिव, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की जिम्मेदारी दी है।

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश विधानसभा में अब जनता पूछ सकेगी सरकार से सवाल, जानिए क्या होगी नई व्यवस्था 

इसी तरह सुखबीर सिंह को सचिव ऊर्जा विभाग, पवन कुमार- आयुक्त नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, निशांत वरबड़े को सचिव मानव अधिकार आयोग और शशिभूषण सिंह- उप सचिव मंत्रालय पदस्थ किया गया है।