देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 लाख 33 हजार के पार, बीते 24 घंटों में 11 हजार नए मरीज मिले, 321 की मौत | Number of corona positive patients in the country crosses 3 lakh 33 thousand 11 thousand new patients found in last 24 hours 321 death

देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 लाख 33 हजार के पार, बीते 24 घंटों में 11 हजार नए मरीज मिले, 321 की मौत

देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 लाख 33 हजार के पार, बीते 24 घंटों में 11 हजार नए मरीज मिले, 321 की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : June 15, 2020/4:20 am IST

नई दिल्ली । भारत में 1 दिन में 11 हजार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कोरोना से 24 घंटे में 321 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब 3 लाख 33 हजार मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इस संक्रमण से 9 हजार 520 मरीजों की मौतहुई है। देश में अब 1 लाख 53 हजार 760 एक्टिव मरीज हैं। अब तक 1 लाख 69 हजार 689 मरीज ठीक हुए हैं।

मध्यप्रदेश की स्थिति-

मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 161 नए मरीज मिले, इंदौर में बीते 24 घंटों में 6 नए मरीज मिले 4 की मौत, रिकवरी रेट में प्रदेश दूसरे स्थान पर
भोपाल । मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 161 नए मरीज मिले हैं। भोपाल में एक दिन में कोरोना के 54 नए केस सामने आए हैं। मध्यप्रदेश में अब तक 10802 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुक हैं। कोरोना से पिछले 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना से 459 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना से अब तक प्रदेश में 7677 मरीज ठीक हो चुके हैं। मध्यप्रदेश में अब 2 हजार 817 एक्टिव मरीज हैं।

ये भी पढ़ें- राजधानी रायपुर में फिर मिले 6 नए कोरोना मरीज, प्रदेश में अब एक्टिव …

वहीं इंदौर में कोरोना के 6 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 4 और मरीजों की मौत हुई है। इंदौर में अब तक 174 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। अब तक 2906 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इंदौर में अब 989 एक्टिव मरीज हैं।

ये भी पढ़ें- स्वास्थ विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन, अब कोरोना मरीज को डिस्चार्ज क…

वहीं मध्यप्रदेश में रिकवरी रेट में सुधार हुआ है। रिकवरी रेट में मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर हैं। मध्यप्रदेश में रिकवरी रेट 71.1 प्रतिशत है। पहले स्थान पर राजस्थान है, जिसका रिकवरी रेट 75.5 फीसदी है ।

छत्तीसगढ़ की स्थिति-
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 130 नए पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें कोरबा में सबसे ज्यादा 44 नए मरीज मिले हैं… वहीं बलरामपुर से 32 और जांजगीर से 25 नए पॉजिटिव मिले.. रायगढ़ से 7, रायपुर और भिलाई से 6-6 नए पॉजिटिव मिले.. जशपुर और बलौदाबाजार से 3-3 गरियाबंद और बिलासपुर से 2-2 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 हजार 6 सौ उन्यासी हो गई है। रविवार को 84 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 715 मरीज ठीक हुए हैं… जिसके बाद छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के 956 एक्टिव केस हो गए हैं ।