प्रदेश के 12 बीएड कॉलेज जांच के घेरे में, फर्जीवाड़े के इन आरोपों के बाद बनाई गई जांच कमेटी | 12 BEd colleges under investigation in the state, committee formed after these allegations of fraud

प्रदेश के 12 बीएड कॉलेज जांच के घेरे में, फर्जीवाड़े के इन आरोपों के बाद बनाई गई जांच कमेटी

प्रदेश के 12 बीएड कॉलेज जांच के घेरे में, फर्जीवाड़े के इन आरोपों के बाद बनाई गई जांच कमेटी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : May 22, 2020/10:35 am IST

ग्वालियर। चंबल अंचल के लगभग एक दर्जन यानि 12 बीएड कॉलेज जांच के घेरे में आ गए हैं। इन कॉलेजों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर संबद्धता प्राप्त करने का आऱोप है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में बड़ी संख्या में प्राचार्य, व्याख्याता और व्याख्याता एल बी के तबादले, शिक्षा विभाग ने ज…

संभाग के ग्वालियर, अशोकनगर और श्योपुर जिलों के ये सभी कॉलेज हैं, इन बीएड कॉलेजों पर उनकी बिल्डिंग से लेकर राजस्व दस्तावेजों में हेर-फेर का आरोप है। इसके बाद इन्हे संबद्घता देने वाली जीवाजी यूनिवर्सिटी ने जांच कमेटी बनाई है।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस एक्टर ने भी ‘महाभारत’ में निभाई है भूमिका, वीडियो शेय…

यह जांच कमेटी कॉलेजों पर लगे आरोपों की जांच कर विश्वविद्यालय प्रशासन को रिपोर्ट सौंपेगी। आरोप सही साबित होने के बाद इन कॉजेजों की मान्यता समाप्त होने समेत कई प्रकार की कार्रवाई की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: बड़ी संख्या में प्रधान आरक्षकों का ASI पद पर प्रमोशन, IG ने जारी की इन​ जिलों…

 
Flowers