लुइसियाना तट पर नौका पलटने से 12 लोग लापता, छह को बचाया गया | 12 missing, six rescued after ferry capsizes off Louisiana coast

लुइसियाना तट पर नौका पलटने से 12 लोग लापता, छह को बचाया गया

लुइसियाना तट पर नौका पलटने से 12 लोग लापता, छह को बचाया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : April 15, 2021/5:08 am IST

पोर्ट फोर्चन (अमेरिका), 15 अप्रैल (एपी) तटरक्षक बल ने लुइसियाना के तट पर लापता हुए 12 लोगों की बुधवार को तलाश की। इससे पहले उन्हें समुद्र में एक व्यक्ति का शव मिला था और छह लोगों को बचाया गया था।

तटरक्षक कैप्टन विल वाटसन ने बताया कि 130 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के कारण नौका पलट गई जिसके कारण यह हादसा हुआ।

वाटसन ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि समुद्र की सतह पर एक व्यक्ति मृत पाया गया। लापता लोगों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम आशावान हैं। अगर आप आशावादी नहीं हैं तो यह काम नहीं कर सकते।’’

तटरक्षक प्रवक्ता जॉन मिचेली ने कहा कि गोताखोरों ने बुधवार को स्थानीय इलाके में लापता लोगों की तलाश की।

एपी

गोला रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers