शहर में 120 नए कोरोना मरीज मिले, आदेश के बावजूद नहीं खुली मंडी, सड़क से चल रहे कारोबार से लगा लंबा जाम | 120 new corona patients found in the city Market not opened despite orders Business running on the road caused a long jam

शहर में 120 नए कोरोना मरीज मिले, आदेश के बावजूद नहीं खुली मंडी, सड़क से चल रहे कारोबार से लगा लंबा जाम

शहर में 120 नए कोरोना मरीज मिले, आदेश के बावजूद नहीं खुली मंडी, सड़क से चल रहे कारोबार से लगा लंबा जाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : August 1, 2020/5:03 am IST

इंदौर। शहर में 120 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या 2060 पहुंच गई है। इंदौर में 1 मरीज के मौत की भी पुष्टि हुई है। इंदौर में अब तक 312 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में 40 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में अब तक 5076 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इंदौर में अब तक 7448 मरीज़ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम का दावा- अगस्त तक भारत में 30 लाख स…

वहीं इंदौर में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच कलेक्टर के आदेशों का भी पालन नहीं हो रहा है। आदेश के बावजूद शहर की सबसे बड़ी चोइथराम मंडी नहीं खुली है।

ये भी पढ़ें- अनलॉक 3 की गाइडलाइन: राज्य से बाहर आने-जाने के लिए अब पास जरूरी नही…

शनिवार को  मंडी के बाहर ही व्यापार शुरू हुआ है। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। इस वजह से राजीव गांधी चौराहे पर लंबा जाम भी लग गया है। बता दें कि आज से चोइथराम मंडी को खोले जाने के आदेश दिए गए थे।