8 से 12 जून के बीच होगी 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश | 12th MP Board Exam Will Held between 8 to 12 June 2020

8 से 12 जून के बीच होगी 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

8 से 12 जून के बीच होगी 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : May 16, 2020/6:19 pm IST

भोपाल: कोरोना संकट के चलते पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थाओं को भी बंद रखने का निर्देश जारी किया था। वहीं, जिन कक्षाओं की परीक्षाएं चल रहीं थी उन्हें भी रद्द कर दिया गया था। लेकिन अब हालात थोड़ी सुधरने के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है।

Read More: 19 मई तक पेट्रोल पंप, किराना, दूध और मेडिकल रहेंगे बंद, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

दरसअल स्कूली शिक्षा विभाग ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा के कई पेपर हो चुके थे, जो शेष बचे पेपर हैं उनकी परीक्षा नहीं लेने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है ​कि बचे हुए पेपरों में छात्रों को मेरिट के हिसाब से नंबर दिए जाएंगे। साथ ही 12 वीं की परीक्षा जो शेष बची हैं, उसे 8 जून 2020 से 16 जून 2020 के बीच आयोजित कराया जाएगा।

Read More: छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के रेल किराया के नाम पर की अवैध वसूली, गांधी नगर के ईंट भट्ठा मालिकों ने वसूले 52 हजार रुपए

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद ही प्राथमिक से लेकर 11वीं तक की कक्षाओं के छात्रों का जनरल प्रमोशन किए जाने का निर्देश जारी किया था।

Read More: मुख्यमंत्री सहायता कोष में अब तक 63 करोड़ रुपए अधिक की राशि जमा, जिलों से आई 11.45 करोड़ से अधिक राशि