13 लोगों के साथ वायुसेना का AN 32 विमान लापता, सुखोई-30 और C-130 से तलाश जारी | 13 people missing AF 32 aircraft, Sukhoi-30 and C-130 search continued

13 लोगों के साथ वायुसेना का AN 32 विमान लापता, सुखोई-30 और C-130 से तलाश जारी

13 लोगों के साथ वायुसेना का AN 32 विमान लापता, सुखोई-30 और C-130 से तलाश जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : June 3, 2019/12:03 pm IST

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का विमान AN3 की लापता होने की खबर है। इस विमान से 1 बजे के बाद से किसी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हो पाया है। AN 32 विमान असम से दोपहर 12.25 बजे 8 क्रू मेंबर और 5 यात्रियों के साथ उड़ान भरा था। विमान को अरुणाचल प्रदेश के मेंचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड पर उतरना था। फिलहाल विमान की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के एमडी ने कहा- इस साल की गई ज्यादा बिजली सप्लाई

विमान की खोज के लिए वायुसेना की टीम जोरों से लगी हुई है।वहीं इलाका पहाड़ी और दुर्गम होने की वजह से जवानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लापता विमान AN 32 रूस द्वारा डिजाइन किया ट्विन इंजन टर्बोप्रॉप ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है,जिसका उपयोग भारतीय वायुसेना करीब 40 साल से कर रही है।

ये भी पढ़ें: सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल, सेंसेक्स 553 अंक उछला

लिहाजा लापता विमान की तलाश के लिए वायुसेना ने सुखोई-30 लड़ाकू विमान और C-130 स्‍पेशल ऑपरेशन विमान को रवाना किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि ‘सह वायुसेना प्रमुख ने मुझे विमान की तलाश के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. मैं विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।’

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en-gb”><p lang=”en” dir=”ltr”>Spoke to Vice Chief of <a href=”https://twitter.com/IAF_MCC?ref_src=twsrc%5Etfw”>@IAF_MCC</a>, Air Marshal Rakesh Singh Bhadauria regarding the missing IAF AN-32 Aircraft which is overdue for some hours. <br><br>He has apprised me of the steps taken by the IAF to find the missing aircraft. I pray for the safety of all passengers on board.</p>&mdash; Rajnath Singh (@rajnathsingh) <a href=”https://twitter.com/rajnathsingh/status/1135498620554305536?ref_src=twsrc%5Etfw”>3 June 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>