किसानों को बड़ी राहत, 13 तहसील के 1388 गांवों को घोषित किया गया सूखाग्रस्त | 1,388 villages of total 13 tehsil's declared drought affected

किसानों को बड़ी राहत, 13 तहसील के 1388 गांवों को घोषित किया गया सूखाग्रस्त

किसानों को बड़ी राहत, 13 तहसील के 1388 गांवों को घोषित किया गया सूखाग्रस्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : November 12, 2019/2:52 am IST

जयपुर: सरकार ने सोमवार को किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए 4 जिलों के 13 तहसील के 1388 गांवों को सूखा प्रभावित घोषित किया है। बताया जा रहा है कि इन इलाकों में औसत से कम वर्षा हुई थी, जिसके चलते किसानों की फसल नुकसान हो गई थी। जारी अधिसूचना के आधार पर किसानों को मुआवजे का भुगतान किया जाएगा। इससे सरकारी खजाने में 1.50 रुपए का भार आएगा।

Read More: दो बैंक अधिकारियों को 5-5 साल कारावास, बेच दी थी गिरवी रखी किसानों की जमीन

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Rajasthan Government: State govt has issued a notification declaring 1,388 villages of total 13 tehsils of Barmer, Jaisalmer, Jodhpur and Hanumangarh districts in the state as drought affected.</p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1193928040587247618?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 11, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More: आज बिलासपुर दौरे पर सीएम भूपेश बघेल, कुर्मी महासभा और गुरुनानक जयंती के कार्यक्रम में होंगे शामिल

जारी अधिसूचना के अनुसार बाड़मेर जिले के 131 गांव गंभीर सूखाग्रस्त और 92 गांव मध्यम सूखाग्रस्त, जैसलमेर जिले के 632 गांव गंभीर तथा 40 गांव मध्यम सूखाग्रस्त घोषित किए गए हैं। इसी प्रकार जोधपुर जिले के 13 गांवों को गंभीर तथा 297 गांवों को मध्यम सूखाग्रस्त घोषित किया गया है तथा हनुमानगढ़ जिले के कुल 182 गांव गंभीर रूप से सूखाग्रस्त एवं एक गांव मध्यम सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। इन प्रभावित गांवों में सूखाग्रस्त घोषित होने संबंधी प्रावधान अधिसूचना जारी होने से छह माह तक लागू रहेंगे।

Read More: कार्तिक पूर्णिमा पर पुण्य स्नान करने महादेव घाट पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, लगाई अस्था की डुबकी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/yZZvEQp3aAo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers