14 फुट लंबे किंग कोबरा को देखकर दंग रह गए ग्रामीण, देखने उमड़ी भीड़ | 14-ft-long king cobra was rescued from Jiajuri Tea Estate in Nagaon district

14 फुट लंबे किंग कोबरा को देखकर दंग रह गए ग्रामीण, देखने उमड़ी भीड़

14 फुट लंबे किंग कोबरा को देखकर दंग रह गए ग्रामीण, देखने उमड़ी भीड़

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : July 7, 2019/6:05 pm IST

नौगांव: असम में एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चाय के बागान में 14 फिटा का किंग कोबरा मिला। सूचना मिलने से मौके पर पहुंचे फॉरेस्ट अधिकारियों ने किंग कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि जब स्नैक कैचर ने किंग कोबरा को पकड़ने की कोशिश की तो वह लपकर डंसने की कोशिश की और आसानी से काबू में नहीं आ रहा था।

Read More: राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने बिंदेश्वरी देवी के निधन पर व्यक्त की संवेदना, सीएम भूपेश बघेल से फोन पर की बात

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Assam: A 14-ft-long king cobra was rescued from Jiajuri Tea Estate in Nagaon district on 5th July. It was later released in Suwang Reserve Forest. <a href=”https://t.co/RlQ8ZEcObd”>pic.twitter.com/RlQ8ZEcObd</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1147769792780263424?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 7, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

बता दें कि किंग कोबरा अन्य सांपों की तुलना में बहुत ही खतराक और गुस्सैल होता है। इसकी खास बात यह है कि दुश्मन से हमेशा नजर मिलाने की कोशिश करता है और डराने की कोशिश करता है और हमला करने से भी नहीं चूकता है। दक्षिण भारत के जंगलों में यह सांप बहुतायत में पाया जाता है।

Read More: राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने बिंदेश्वरी देवी के निधन पर व्यक्त की संवेदना, सीएम भूपेश बघेल से फोन पर की बात

Read More: 7th Pay Commission: राज्य की सरकारों ने कर्मचारियों को दी वेतन वृद्धि की सौगात, बंद कमरे में मोदी गवर्नमेंट में लिया फैसला

अगर सांप ने डस लिया तो करें ये उपाय…
अगर किसी को सांप डंस ले तो सबसे पहले किसी नई ब्लेड से काटे हुई जगह पर प्लस (+) निशान बनाते हुए चीरा लगा दें और उसके ऊपर मजबूती से रस्सी या धागे का बांध ताकि जहर ऊपर न चढ़े।
पीड़ित को डराए नहीं और न उसे डरने दें क्योंकि सांप काटने के बाद कई लोग घबराहट और सदमे की वजह से भी मौत का शिकार हो जाते हैं।
जितनी जल्दी हो सके किसी अच्छे डॉक्टर के पास ले जाएं और हो सके तो किस सांप ने काटा है इसकी भी जानकारी दें।
एक बात का हमेशा ध्यान रहे सांप काटने के बाद किसी नीम-हकीम, तांत्रिक-ओझा के चक्कर में बिलकुल न पड़ें।

 
Flowers