जम्मू में अवैध खनन के आरोप में 14 लोग गिरफ्तार | 14 people arrested for illegal mining in Jammu

जम्मू में अवैध खनन के आरोप में 14 लोग गिरफ्तार

जम्मू में अवैध खनन के आरोप में 14 लोग गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : November 18, 2020/10:36 am IST

जम्मू, 18 नवंबर (भाषा) पुलिस ने जम्मू के बाहरी इलाके में कथित अवैध खनन में संलिप्तता के लिये दो स्टोन क्रशिंग इकाइयों के मालिकों समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पौनी चाक पोस्ट की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान न्यू बी एन स्टोन क्रशर और जम्मू-कश्मीर स्टोन क्रशर इकाइयों के मालिकों समेत अन्य लोगों को अवैध रूप से खनन करते पाया।

पुलिस ने कहा कि जम्मू निवासी आरोपियों चैन सिंह, नाइजा अख्तर, नीरज, वीरेन्द्र गुप्ता, सनी, शमशेर सिंह, शाम कुमार, ज्वालामुखी, रोमेश कुमार, संजय जामवाल, केवल कुमार, तरसीम लाल, अजय कुमार, गोपाल दास के खिलाफ मामले दर्ज कर लिये गए हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने दो स्टोन क्रशर, तीन डंपर और दो खुदाई मशीनें जब्त की हैं।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers