सिंधिया सोसाइटी को 100 रु में दी गई 146 एकड़ जमीन, कांग्रेस नेता ने सिंधिया को बताया भूमाफिया | 146 acres of land given to Scindia Society for Rs 100 Congress leader Scindia told the land mafia

सिंधिया सोसाइटी को 100 रु में दी गई 146 एकड़ जमीन, कांग्रेस नेता ने सिंधिया को बताया भूमाफिया

सिंधिया सोसाइटी को 100 रु में दी गई 146 एकड़ जमीन, कांग्रेस नेता ने सिंधिया को बताया भूमाफिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : August 29, 2020/5:01 am IST

भोपाल। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर सिंधिया सोसाइटी को 100 रुपये में 146 एकड़ जमीन देने के मामले पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें- 29 अगस्त को होगा छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का भूमिपूजन, सोनिया-

केके मिश्रा ने सिंधिया को भूमाफिया बताया है।

केके मिश्रा ने ट्वीट किया-

JM सिंधिया,कभी भी ग्वालियर के विकास को लेकर कमलनाथजी से नहीं मिले,जब भी मिले जमीन आवंटन,पसंदीदा अधिकारियों के तबादलों में उनकी रुचि थी!ऐसे कई गलत काम जब X CM ने नहीं किये तो सरकार भ्रष्ट हो गई!अब बताइए भ्रष्ट,भूमाफिया कौन है?प्रभात झा जी ने सही कहा था!

 

ये भी पढ़ें- इंदौर शहर को सीएम शिवराज ने दी बड़ी सौगात, किसानों से बोले- ‘फसल खर…

केके मिश्रा ने ट्वीट कर कर कहा कि सिंधिया एजुकेशन सोसाइटी को ग्वालियर में  कांग्रेस सरकार ने 100 रु में 146 एकड़ जमीन दी थी।