छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 ट्रेन रद्द | 15 trains going through Chhattisgarh canceled

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 ट्रेन रद्द

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 ट्रेन रद्द

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : November 15, 2017/11:50 am IST

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 ट्रेनों को रद्द किया गया है. आज से 5 दिनों के लिए छत्तीसगढ़ के लोगो को ये परेशानी झेलनी पड़ेगी . दरअसल दक्षिण-पूर्वी रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत यार्ड के आधुनिकीकरण के चलते आज से छत्तीसगढ़ में 5 दिवसीय मेगा ब्लॉक किया गया है. बता दें कि 19 नवंबर तक मेगा ब्लॉक चलेगा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रचार निरीक्षण अंबिकेश साहू ने बताया कि 15 और 16 नवंबर को एलटीटी से छूटने वाली और 16 और 17 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 12151 एलटीटी-हावड़ा समरसत्ता एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 17 नवंबर को हावड़ा से छूटने वाली और 18 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 12870 हावड़ा-सीएसटीएम एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

17 और 18 नवंबर को हावड़ा से छूटने वाली और 18-19 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 12152 हावड़ा-एलटीटी समरसत्ता एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

 

18 नवंबर को शालीमार से छूटने वाली और 19 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं 17 नवंबर को उदयपुर से छूटने वाली और 18 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 19660 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

 

18 नवंबर को ही अहमदाबाद से छूटने वाली और 19 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 17 नवंबर को पोरबंदर से छूटने वाली और 18 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी कविगुरु एक्सप्रेस रद्द रहेगी.18 नवंबर को ही सीएसटीएम से छूटने वाली और 19 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 12859 सीएसटीएम-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 18 नवंबर को शालीमार से छूटने वाली और 19 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 19659 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

 

19 नवंबर को सांतरागाछी से छूटने वाली और 20 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर कविगुरु एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 19 नवंबर को हावड़ा से छूटने वाली और 20 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

17 नवंबर को सांतरागाछी से छूटने वाली और 18 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 02834 सांतरागाछी-राजकोट स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 18 नवंबर को सांतरागाछी से छूटने वाली और 19 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 02822 सांतरागाछी-पुणे स्पेशल रद्द रहेगी.

19 नवंबर को राजकोट से छूटने वाली और 21 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 02833 राजकोट-सांतरागाछी स्पेशल रद्द रहेगी. 19 नवंबर को सीएसटीएम से छूटने वाली और 20 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 12869 सीएसटीएम-हावडा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.19 नवंबर को 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस टाटानगर में और 19 नवंबर को 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर टाटानगर से ही रवाना होगी. इस दिन ये गाड़ियां टाटानगर-शालीमार-टाटानगर के बीच रद्द रहेगी.19 नवंबर को हावड़ा से दोपहर 13.50 बजे छूटने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस शाम 19 बजे रवाना होगी और 18 नवंबर को साईंनगर शिर्डी से दोपहर 13.55 बजे छूटने वाली 22893 साईंनगर शिर्डी-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस शाम 17.00 बजे रवाना होगी.18 नवंबर को कामाख्या से छूटने वाली 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग आसनसोल, चांडिल, सिन्नी, चक्रधरपुर होकर चलाया जाएगा.

यार्ड के आधुनिकीकरण और तीसरी रेल लाइन को यार्ड से जोड़ने के साथ रेलवे स्टेशनों पर जरूरी रखरखाव और मरम्मत के लिए 5 दिनों के लिए मेगा ब्लॉक किया गया है.

 
Flowers