माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, एक नवंबर से रोजाना 15000 श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन | 15000 devotees to be able to visit Mata Vaishno Devi from November 1

माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, एक नवंबर से रोजाना 15000 श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, एक नवंबर से रोजाना 15000 श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : October 30, 2020/1:26 pm IST

जम्मू: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को कहा कि एक नवंबर से प्रतिदिन 15000 श्रद्धालुओं को माता वैष्णोदेवी धर्मस्थल पर दर्शन करने दिया जाएगा।पहले, कोविड-19 पाबंदियों की वजह से केवल 7000 श्रद्धालुओं को ही वहां जाने की अनुमति दी थी।

Read More: मध्यप्रदेश का सत्ता संग्राम: मुंगावली का चौधरी कौन? जनता बीजेपी का देगी साथ या फिर कांग्रेस मारेगी बाजी

नयी मानक संचालन प्रक्रिया में प्रशासन ने कहा, ‘‘ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों के तहत राज्य कार्यकारी समिति आदेश देती है कि दिशानिर्देश 30 नवंबर, 2020 तक जारी रहेंगे और बस उसमें थोड़ा बदलाव किया गया, अब एक नवंबर, 2020 से 7000 के बजाय 15000 श्रद्धालुओं को कटरा के एसएमवीडी धर्मस्थल जाने की जाने की इजाजत होगी।’’

Read More: इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ी, जानें कब तक फाइल कर सकते हैं ITR

त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित यह धर्मस्थल कोविड-19 महामारी के चलते करीब पांच महीने तक बंद रहने के बाद 16 अगस्त को खुला था। प्रारंभ में प्रशासन ने 2000 श्रद्धालुओं को ही अनुमति दी थी जिसमें बाहर के बस 100 तीर्थयात्रियों को ही इजाजत थी।

Read More: धरमजीत सिंह से मुलाकात के बाद रमन सिंह बोले- 3 नवंबर को सामने आएगा बैठक का परिणाम, बदला हुआ है मरवाही की जनता का मूड

बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि यात्रा पंजीकरण काउंटरों पर भीड़ को रोकने के लिए श्रद्धालुओं का ऑनलाइन पंजीकरण जारी रहेगा। भवन, अर्धकुवारी और जम्मू में बोर्ड के लॉज सभी निर्धारित एसओपी के अनुपालन के साथ खुले हैं।

Read More: पहली बार एक दिन का होगा छत्तीसगढ़ राज्योत्सव, राहुल गांधी वर्चुअल होंगे शामिल, नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम