महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, इस जिले के छात्र लिखेंगे मुख्यमंत्री को संदेश | 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi On September 20, students of this korba district will write a message to the Chief Minister bhupesh baghel

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, इस जिले के छात्र लिखेंगे मुख्यमंत्री को संदेश

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, इस जिले के छात्र लिखेंगे मुख्यमंत्री को संदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : September 19, 2019/7:16 am IST

कोरबा । महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले के छात्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को संदेश-पत्र भेजेंगे। यह संदेश महात्मा गांधी के विचारों पर आधारित होगा। संदेश लेखन का कार्य 20 सितम्बर को पूरे जिले के विद्यालयों में एक साथ होगा। पूरे देश में महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। कोरबा जिले में इसका क्रियान्वयन किया जा रहा है। कलेक्टर किरण कौशल एवं जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय के मार्गदर्शन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा विभिन्न स्तर की गतिविधियों का निर्धारण किया गया है। इसके अंतर्गत 20 सितम्बर को “महात्मा गांधी 150वीं जयंती: छात्रों की पाती – मुख्यमंत्री के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार ने ई-सिगरेट पर लगाई पाबंदी, पकड़े जाने पर देना होगा जुर्…

जिले में स्थित समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों से कक्षा तीसरी एवं बारहवीं तक के छात्र इसमें भागीदारी करेंगे। सीबीएसई सम्बद्धता वाले विद्यालयों के छात्र भी इसमें भाग लेंगे। पत्र लेखन महात्मा गांधी जी के विचारों पर आधारित होगा। इसके लिए स्वच्छ भारत अभियान, ग्राम स्वराज की अवधारणा, सत्य और अहिंसा, नशा मुक्त समाज, स्वदेशी, स्वालंबन, रोजगार मूलक शिक्षा, ग्राम्य जीवन जैस विषय निर्धारित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- शहीद की नाबालिग बेटी से 2 साल तक रेप, आरोपी पुलिस अधिकारी फ़रार

कक्षा तीसरी से 12वीं तक के छात्र 20 सितम्बर को तीसरे कालखण्ड में उक्त विषयों पर आधारित मुख्यमंत्री के नाम पत्र यानी संदेश लिखेंगे। पत्र लेखन के लिए छात्र स्वयं द्वारा लाए गए कागज का इस्तेमाल करेंगे। पत्र लेख के बाद समस्त विद्यालयों द्वारा तीन – तीन उत्कृष्ट पत्रों का चयन किया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन द्वारा चयनित सहित अन्य पत्रों को लिफाफा अथवा किसी पैकेट में संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 23 सितम्बर तक जमा किया जाएगा। जिला स्तर पर विद्यालयों के तीन- तीन उत्कृष्ट पत्रों को संग्रहित कर इनमें प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक तथा उच्च – उच्चतर माध्यमिक स्तर से 10- 10 सर्वश्रेष्ठ पत्रों का चयन किया जाएगा। उत्कृष्ट पत्र लेखन वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।