दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 158 नए मामले, एक मरीज की मौत | 158 new cases of corona virus infection in Delhi, one patient killed

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 158 नए मामले, एक मरीज की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 158 नए मामले, एक मरीज की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : February 19, 2021/1:21 pm IST

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 158 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

दिल्ली में अब तक कुल 10,897 लोग संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि शहर में अब संक्रमण दर 0.26 फीसदी है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि शुक्रवार को सामने आए 158 नए मामलों के साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,37,445 तक पहुंच गई।

इसके मुताबिक, बृहस्पतिवार को शहर में 60,836 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 158 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। दिल्ली में 1,053 मरीजों का इलाज चल रहा है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)