भोपाल के 16 इलाके कंटेन्मेंट जोन की सूची से हटाए गए, 21 दिनों से यहां कोई भी कोरोना मरीज नहीं मिले | 16 areas of Bhopal were removed from the list of containment zones, no corona patients were found here for 21 days

भोपाल के 16 इलाके कंटेन्मेंट जोन की सूची से हटाए गए, 21 दिनों से यहां कोई भी कोरोना मरीज नहीं मिले

भोपाल के 16 इलाके कंटेन्मेंट जोन की सूची से हटाए गए, 21 दिनों से यहां कोई भी कोरोना मरीज नहीं मिले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : May 10, 2020/3:40 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल के 16 इलाके कंटेन्मेंट जोन की सूची से हटाए गए हैं। 21 दिनों से कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने के बाद फैसला लिया गया है।

पढ़ें- इंदौर में कोरोना संक्रमित 78 नए मरीज मिले, पीड़ितों की संख्या अब 1858

ये हैं इलाके-
ऋषि नगर
साकेत नगर
बागसेवनिया
अलकापुरी
अयोध्या नगर

शाहपुरा
अवधपुरी थाने के पास
निशातपुरा थाना के पास सहित 16 इलाके

पढ़ें- ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत, 20 श्रमिकों ने घर वापसी के लिए ट्रक…

मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3457 तक पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:अजीत जोगी के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, अगले 48-72 घंटे बेहद अहम

मीडिया बुलेटिन के अनुसार भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 704 हो गई है, उज्जैन में 227, जबलपुर में कुल 119 कोरोना मरीज हैं

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद SI के पिता से बात कर व्यक्त की शोक स…

मध्य प्रदेश में कुल 1480 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में कुल 211 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। 

 
Flowers