अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में 16 करोड़ 76 लाख रु की बांटी गई राशि, 1338 दंपत्तियों को मिला लाभ | 16 crore 76 lakhs distributed under Inter-caste Marriage Promotion Scheme 1338 couples get benefits

अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में 16 करोड़ 76 लाख रु की बांटी गई राशि, 1338 दंपत्तियों को मिला लाभ

अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में 16 करोड़ 76 लाख रु की बांटी गई राशि, 1338 दंपत्तियों को मिला लाभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : January 22, 2021/10:45 am IST

डिंडोरी। प्रदेश में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के मकसद से अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में पिछले 2 वर्षों में 1338 दम्पत्तियों को अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग ने 16 करोड़ 76 लाख रु की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी है। विभाग ने वर्ष 2019-20 में 742 दंपत्तियों को 14 करोड़ 84 लाख रु और वर्ष 2020-21 में अब तक 596 दंपत्तियों को 11 करोड़ 92 लाख रु की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी है।

read more: मंत्रिमंडल ने रातले पनबिजली परियोजना के लिये 5,281.94 करोड़ रूपये क.
योजना में समाज में ऊंच-नीच और छुआछूत के विचारों को त्याग कर इन विचारों से ओत-प्रोत स्वर्ण युवक अथवा युवती द्वारा अनुसूचित-जाति की युवती अथवा युवक से विवाह करने पर ऐसे दंपत्तियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाता है। योजना में प्रत्येक अंतरजातीय विवाह करने वाले आदर्श दम्पत्ति को प्रोत्साहन राशि के र्रूप में 2 लाख रु विभाग द्वारा दिए जाते हैं।
Read More News: ‘तांडव’ के निर्देशक के साथ 3 को ट्रांजिट अग्रिम जमानत.. फौरन गिरफ्तारी से मिली राहत

सदभावना शिविर का आयोजन
समाज में अस्पर्शता निवारण के लिये प्रत्येक जिले में सदभावना शिविर एवं सह-भोज का आयोजन अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है। इसमें समाज के सभी वर्गों के लोग एवं जन-प्रतिनिधि एक साथ सामूहिक भोज में शामिल होते हैं। गांधी जयंती पर सामूहिक भोज का विशेष रूप से आयोजन प्रदेश-भर में विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है।