बीते 6 महीने का आंकलन, 24 घंटों में कोविड-19 के सबसे कम मामले सामने आए, अब तक 1,04,66,595 लोग हुए कोरोना संक्रमित | Estimate of last 6 months Lowest Covid-19 Cases Covered in 24 Hours So far 1,04,66,595 people have been corona infected

बीते 6 महीने का आंकलन, 24 घंटों में कोविड-19 के सबसे कम मामले सामने आए, अब तक 1,04,66,595 लोग हुए कोरोना संक्रमित

बीते 6 महीने का आंकलन, 24 घंटों में कोविड-19 के सबसे कम मामले सामने आए, अब तक 1,04,66,595 लोग हुए कोरोना संक्रमित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : January 11, 2021/5:49 am IST

नई दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) । भारत में पिछले करीब साढ़े छह महीने में 24 घंटे में सबसे कम 16,311 कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,66,595 हो गए, जिनमें से 1,00,92,909 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 161 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,51,160 हो गई।

ये भी पढ़ें- प्रदेश अध्यक्ष सहित कांग्रेस के 85 पदाधिकारी वर्धा के लिए हुए रवाना, पढ़ेंगे गांधीगीरी का पाठ

आंकड़ों के अनुसार 1,00,92,909 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.43 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।

देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है। अभी 2,22,526 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.13 प्रतिशत है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस : दुनियाभर में नौ करोड़ लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक कुल 18,17,55,831 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 6,59,209 नमूनों की जांच रविवार को की गई।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से अभी तक 1,51,160 लोगों की वायरस से मौत हुई, जिनमें से महाराष्ट्र के 50,061, तमिलनाडु के 12,222, कर्नाटक के 12,140, दिल्ली के 10,678, पश्चिम बंगाल के 9,941, उत्तर प्रदेश के 8,495, आंध्र प्रदेश के 7,129 और पंजाब के 5,445 लोग थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

 
Flowers