आकाश के साथ 'बल्लेबाजी' के 17 सह आरोपियों को राहत, कोर्ट ने दी जमानत | 17 co-accused gets relief of Akash 'batting' case Akash Vijayvargiya indore nagar nigam case

आकाश के साथ ‘बल्लेबाजी’ के 17 सह आरोपियों को राहत, कोर्ट ने दी जमानत

आकाश के साथ 'बल्लेबाजी' के 17 सह आरोपियों को राहत, कोर्ट ने दी जमानत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : July 3, 2019/10:26 am IST

भोपाल। आकाश विजयवर्गी के ‘बल्लामार’ कांड में सह आरोपी बनाए गए 17 लोगों को भोपाल स्पेशल कोर्ट ने राहत मिली है। 17 सह आरोपियों को निगम कर्मचारियों से मारपीट के मामले में जमानत दे दी गई है। सभी को 50 हजार और 20 हजार के मुचलके पर जमानत दी गई है।

पढ़ें- राहुल गांधी का इस्तीफा, CWC से नए अध्यक्ष चयन के लिए की अपील

बता दें ये सभी आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगम कर्मियों की बल्ले से पिटाई के दौरान उसके साथ मौजूद थे। पुलिस ने आकाश के साथ इन सभी के खिलाफ में केस दर्ज किया था।

पढ़ें- राहुल गांधी का इस्तीफा, CWC से नए अध्यक्ष चयन के लिए की अपील

गौरतलब है इंदौर में मकान तोड़ने पहुंचे निगम की टीम पर भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बैट से मारपीट की थी। इस घटना ने भाजपा की केंद्रीय स्तर तक जमकर किरकिरी की थी।

पढ़ें- लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत पर संदेह, चुनाव आयोग को लिखी …

लोगों ने भी इस घटना का विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। आकाश विजयवर्गीय ने मकान तोड़ने पहुंचे निगम दस्ते का विरोध किया था। आकाश के मना करने के बावजूद जब निगम की टीम अपनी कार्रवाई कर रही थी तो आकाश ने बैट से निगम अफसरों की पिटाई कर दी थी।

निगम में कीचड़ फैलाने वाले पार्षद सस्पेंड