राजस्थान में कोरोना वायरस के 17296 नये रोगी, 154 और मौतें | 17296 new corona virus cases, 154 more deaths in Rajasthan

राजस्थान में कोरोना वायरस के 17296 नये रोगी, 154 और मौतें

राजस्थान में कोरोना वायरस के 17296 नये रोगी, 154 और मौतें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : May 3, 2021/1:45 pm IST

जयपुर, तीन मई (भाषा) राजस्थान में सोमवार को कोराना वायरस संक्रमण के 17,296 नये मामले सामने आये जबकि प्रदेश में 154 मरीजों की मौत हो गयी । राज्य में अभी 1,94,371 कोरोना संक्रमित उपचाराधीन है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है।

आंकड़ों में कहा गया है कि राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 4,712 लोगों की जान जा चुकी है।

चिकित्सा विभाग के आंकडों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 17,296 और संक्रमित मिले है। इसमें जयपुर में 3585, जोधपुर में 2130, पाली में 883, उदयपुर में 852, चित्तोडगढ में 841, चूरू में 775, और अलवर में 750 नये रोगी शामिल है।

इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में इस दोरान 11,949 और मरीज ठीक हुए है।

भाषा कुंज रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)