बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 17,501 नए मामले सामने आए, 98 मरीजों की मौत | 17,501 new cases of corona virus infection reported in Bengal, 98 patients killed

बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 17,501 नए मामले सामने आए, 98 मरीजों की मौत

बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 17,501 नए मामले सामने आए, 98 मरीजों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : May 3, 2021/7:48 pm IST

कोलकाता, तीन मई (भाषा) पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,501 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,80,894 हो गई।

वहीं, कोलकाता में एक ही दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 3,990 नए मामले दर्ज किए गए।

स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 15,937 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में अब तक कुल 7,49,296 लोग ठीक हो चुके हैं।

इसके मुताबिक, बंगाल में इसी अवधि में कोविड-19 के 98 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 11,637 तक पहुंच गई।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 1,19,961 मरीज उपचाराधीन हैं।

बंगाल में पिछले 24 घंटे में 55,287 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही अब तक कुल 1,06,00,346 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)