कोरोना संक्रमित पाए गए BSF 18 जवान, अब तक 276 जवान पॉजिटिव | 18 new cases of COVID19 have been reported in Border Security Force (BSF) today

कोरोना संक्रमित पाए गए BSF 18 जवान, अब तक 276 जवान पॉजिटिव

कोरोना संक्रमित पाए गए BSF 18 जवान, अब तक 276 जवान पॉजिटिव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : May 10, 2020/12:22 pm IST

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने के ​लिए सरकार ने पूरे देश में 17 मई तक लॉक डाउन कर दिया है। बावजूद इसके संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच खबर अ रही है ​कि बीएसएफ के 18 जवान और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही अब कोरोना संक्रमित बीएसएफ जवानों की संख्या 276 हो गई है। बताया जा रहा है कि आज कोरोना संक्रमित पाए गए जवानों में से 16 त्रिपुरा से और 2 दिल्ली में तैनात थे।

Read More: mothers day special: विधवा मां ने मजदूरी कर तीन बेटियों को बनाया अधिकारी, प्रशासनिक सेवा में एक साथ हुआ चयन

वहीं दूसरी ओर देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,277 नए मामले सामने आए हैं और 127 मौतें हुईं हैं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 62,939 है (इसमें 41,472 सक्रिय मामले, 19,358 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 2,109 मौतें शामिल हैं) केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। 

Read More: सरकारी नौकरी, 303 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

बीते तकरीबन एक हफ्ते के आंकड़ों को देखें तो हर दिन 3000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। कोरोना पॉजिटिव मामले 62,000 से ज्यादा हो गए हैं।  केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 के लिए टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर करीब 95,000 टेस्ट प्रति दिन कर दिया गया है और अब तक 332 सरकारी और 121 निजी लैब में कुल 15,25,631 टेस्ट किए गए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे देश में दूसरे कई विकसित देशों की तरह बहुत बुरी स्थिति की आशा नहीं करते हैं लेकिन फिर भी देश को बुरी से बुरी स्थिति के लिए तैयार किया है।

Read More: ज्योतिरादित्य सिंधिया-नंद कुमार साय ने फोन पर जाना अजीत जोगी का हाल, नंद कुमार ने शुरू किया महामृत्युंजय मंत्र का जाप