रोजाना ध्वस्त हो रहे रिकॉर्ड, देश में 1 दिन में मिले 1,84,372 नए कोरोना पॉजिटिव, 82,339 लोग कोरोना से ठीक भी हुए | 1,84,372 new corona positives, 82,339 people recovered in 1 day in the country

रोजाना ध्वस्त हो रहे रिकॉर्ड, देश में 1 दिन में मिले 1,84,372 नए कोरोना पॉजिटिव, 82,339 लोग कोरोना से ठीक भी हुए

रोजाना ध्वस्त हो रहे रिकॉर्ड, देश में 1 दिन में मिले 1,84,372 नए कोरोना पॉजिटिव, 82,339 लोग कोरोना से ठीक भी हुए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : April 14, 2021/4:45 am IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। रोजाना कोरोना के सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो रहे हैं।

पढ़ें- CM शिवराज आज हमीदिया अस्पताल का करेंगे निरीक्षण, कोरोना नियंत्रण की व्यवस्थाओं की लेंगे समीक्षा बैठक, देखें शेड्यूल

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,84,372 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,38,73,825 हुई। 1,027 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,72,085 हो गई है।

पढ़ें- भोपाल एम्स में 19 अप्रैल से नॉन कोविड मरीजों की ओपी…

पढ़ें- बिलासपुर जिला आज से ‘लॉक’, 21 अप्रैल तक रहेगा लॉकडा…

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,65,704 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,23,36,036 है। देश में कुल 11,11,79,578 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

पढ़ें- कोरोना का कहर, दो IAS अफसरों की मौत, बिहार विधानमंड…

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 184,372 नए कोरोना केस आए और 1027 लोगों की जान चली गई है। हालांकि 82,339 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले सोमवार को 161,736 नए केस आए थे। पिछले साल 2 अक्टूबर को 1069 संक्रमितों की मौत हुई थी।