कुएं में गिरने से 2 शावकों की मौत, मादा भालू घूम रही आक्रामक होकर | 2 cubs death due to falling in well Mother female bear is moving aggressively

कुएं में गिरने से 2 शावकों की मौत, मादा भालू घूम रही आक्रामक होकर

कुएं में गिरने से 2 शावकों की मौत, मादा भालू घूम रही आक्रामक होकर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : January 31, 2019/10:13 am IST

कांकेर। जिले के ठेलकाबोड़ गांव मे 2 शावक भालुओं की मौत कुएं में गिरने से हो गई। माना जा रहा है कि भोजन की तलाश में भालू गांव की ओर आए होंगे तब ये हादसा हुआ होगा। वन अमले ने शवकों के शव निकाल कर पीएम के लिए भेज दिए है। लेकिन शावकों की मं मादा भालू अपने बच्चों के ना मिलने से आक्रमक होकर शहर और आसपास घूम रही है।

रिहायशी इलाके होने के कारण मादा भालू के हमले का खतरा बना हुआ है। ठेलकाबोड़ और गोविंदपुर दोनों जगह भालू को लोगों के बीच से निकलते देखा गया है। वह लोगों पर हमला ना करे दे इसलिए वन विभाग ने गांव में मुनादी करा कर लोगों को घर मे रहने की सलाह दी हैं। मादा भालू गांव के साथ-साथ शहर में भी घूम रही है। आसपास स्कूल होने से खतरा और भी बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें : रामगढ़ विधानसभा कांग्रेस ने जीती, जिंद से बीजेपी प्रत्याशी की जीत तय 

बता दें कि 10 दिन के अंदर 4 भालुओं की मौत हो चुकी है। ये भालू भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों के ओर आए थे। ऐसे में भालुओ को जंगल मे रखने के लिए चलाई जा रही जामवंत योजना पर सवालिया निशान खड़ा होता है।