रेल लाइन दोहरीकरण काम रोकने पहुंचे 2 दर्जन नक्सली, मजदूरों को धमका कर भगाया, पोकलेन को किया आग के हवाले | 2 dozen naxalites reached to stop work doubling rail line, threatened workers and drove them away

रेल लाइन दोहरीकरण काम रोकने पहुंचे 2 दर्जन नक्सली, मजदूरों को धमका कर भगाया, पोकलेन को किया आग के हवाले

रेल लाइन दोहरीकरण काम रोकने पहुंचे 2 दर्जन नक्सली, मजदूरों को धमका कर भगाया, पोकलेन को किया आग के हवाले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : February 15, 2020/1:39 pm IST

जगदलपुर। बस्तर जिले और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर के के रेल मार्ग पर चल रहे लाइन दोहरीकरण के कार्य को रोकने के इरादे से माओवादियों ने कुमार सागर स्टेशन के नजदीक आगजनी की।

ये भी पढ़ें:चरित्र पर शक करके पिता ने बेटी को उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

इस स्टेशन से 5 किलोमीटर की दूरी पर पुल निर्माण का काम चल रहा था, यहां काम कर रहे मजदूरों को काम रोकने के लिए आए माओवादियों ने धमकाया और मौके से भगा दिया। सुबह करीब 8:00 बजे पहुंचे 20 से 25 की संख्या में माओवादी हथियार लिए हुए थे।

ये भी पढ़ें: ST-SC आरक्षण मामले पर कल कांग्रेस प्रदेश के जिला मुख्यालयों में करे…

उन्होंने मौके पर काम कर रही पोकलेन को आग के हवाले कर दिया, लंबे समय के बाद इस जगह पर माओवादियों की सक्रियता दोबारा दिखाई देने लगी है।

ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार कार हॉटल में घुसी, नाश्ता कर रहे स्कूली बच्चों को मारी ठ…