शिक्षा अधिकारी को ब्लैकमेल कर रहे थे 2 फर्जी पत्रकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार  | 2 fake journalists, blackmailing educator, police arrested

शिक्षा अधिकारी को ब्लैकमेल कर रहे थे 2 फर्जी पत्रकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

शिक्षा अधिकारी को ब्लैकमेल कर रहे थे 2 फर्जी पत्रकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : June 7, 2017/3:58 pm IST

 

रायपुर कोतवाली पुलिस ने दो ऐसे युवको को गिरफ्तार किया है.. जिन पर बलौदाबाजार के शिक्षाधिकारी को रेप केस में फंसा कर ब्लैकमेल कर 5 लाख रूपए मांगने का आरोप है..दोनों आरोपियो को पुलिस देर रात दुर्ग से गिरफ्तार कर रायपुर लाई थी….दरअसल अपने आप को एक निजी चैनल और डेली अखबार का रिपोर्टर बताने वाले दुर्ग निवासी राकेश तंबोली और प्रहलाद दुबे  ने ब्लैकमेलिंग का एक शातिर प्लान तैयार किया और एक युवती को अपने साथ मिलाकर जिलाशिक्षाधिकारी पर रेप का आरोप लगाया और उससे 5 लाख रुपए की मांग करने लगे…काफी परेशान होने के बाद जिलाशिक्षाधिकारी ने आरोपियो की सारी फोन रिकार्डिंग समेत कई प्रूफ पुलिस को दी… तब दोनो फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कोतवाली थाने में दर्ज करने के निर्देश दिये….और दुर्ग से दोनों की गिरफ्तारी  हुई….पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियो के खिलाफ वसूली के कई अहम दस्तावेज हाथ लगे है…….   

 

 

 
Flowers