मशहूर लेखक चेतन भगत ने 'कोरोना प्रबंधन' पर मध्यप्रदेश की तारीफ की, प्रदेश की 20 हजार 565 ग्राम पंचायतें 'कोरोना मुक्त' | 20 thousand 565 gram panchayats of the state are 'corona free', famous writer Chetan Bhagat praised Madhya Pradesh on 'corona management'

मशहूर लेखक चेतन भगत ने ‘कोरोना प्रबंधन’ पर मध्यप्रदेश की तारीफ की, प्रदेश की 20 हजार 565 ग्राम पंचायतें ‘कोरोना मुक्त’

मशहूर लेखक चेतन भगत ने 'कोरोना प्रबंधन' पर मध्यप्रदेश की तारीफ की, प्रदेश की 20 हजार 565 ग्राम पंचायतें 'कोरोना मुक्त'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : June 8, 2021/8:34 am IST

भोपाल। मशहूर लेखक चेतन भगत ने कोरोना प्रबंधन को लेकर मध्यप्रदेश सरकार की तारीफ की है, उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर सीएमओ मध्यप्रदेश के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि मध्यप्रदेश हमेशा कुछ हद तक एक लो प्रोफाइल राज्य है, जो कोरोना प्रबंधन में बहुत अच्छा कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से पहले भी मध्यप्रदेश के शहर अक्सर स्वच्छ भारत मिशन के तहत सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड जीतते रहे हैं, उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को कैसे प्रबंधित किया, यह दिलचस्प सबक है।

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने 21 जून से लागू होने वाले ‘राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम’ के लिए जारी किए संशोधित दिशानिर्देश..देखिए

बता दें कि सीएमओ मध्यप्रदेश के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट किया था कि ‘प्रदेश की 22 हजार 813 ग्राम पंचायतों में से 20 हजार 565 ग्राम पंचायतें #COVID19 मुक्त हो चुकी हैं। कोरोना नियंत्रण का मूलमंत्र है जनता की भागीदारी। गाँव, कस्बों और शहरों के क्राइसिस मैनेजमेंट समूह निरंतर सक्रिय रूप से कार्य करें।

ये भी पढ़ें: ‘भाजपा नेताओं का पकड़ा गया झूठ’, PCC चीफ मोहन मरकाम…

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>MP, always somewhat of a a low-profile state, is doing pretty well in Corona management. Even before Corona, MP&#39;s cities often won the Swacch Bharat&#39;s cleanest cities. Interesting lessons from how they managed Corona, esp in rural areas. <a href=”https://t.co/TUkWVQ98UD”>https://t.co/TUkWVQ98UD</a></p>&mdash; Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) <a href=”https://twitter.com/chetan_bhagat/status/1402158210702848002?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 8, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>