रायगढ़ जिले में 20 हजार 747 बच्चे कुपोषित | 20 thousand 747 children in Raigad district are malnourished

रायगढ़ जिले में 20 हजार 747 बच्चे कुपोषित

रायगढ़ जिले में 20 हजार 747 बच्चे कुपोषित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : November 15, 2017/10:18 am IST

रायगढ़ जिले में कुपोषण रोकने की तमाम कोशिशों के बाद भी 20 हजार 747 बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की और से वजन त्यौहार के दौरान किए गए सर्वे में ये आंकड़े सामने आए हैं।

 

ये भी पढ़ें- बीजेपी का मिशन 65 प्लस, 41 हारी सीटों पर सेनापति तैनात

जिसके मुताबिक रायगढ़ जिले में कुल एक लाख 15 हजार 836 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, जिसमें से 20 हजार 747 बच्चों का वजन औसत से भी कम पाया गया है। सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चे धरमजयगढ़ ब्लाक में हैं, जहां 20.54 फीसदी बच्चे कुपोषित पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- विदेशों में ऑनलाइन मिलेगी बस्तर की शिल्पकला

 

कुछ ऐसा ही हाल पुसौर, खरसिया, सारंगढ़, बरमकेला, तमनार, घरघोड़ा, लैलूंगा ब्लॉक के बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। जिले के 2678 आंगनबाडी केंद्रों में मिड डे मील योजना संचालित हैं जहां 113 महिला समूहों को रेडी टू ईट देने की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें- किन्नर से कॉन्स्टेबल बनने तक का कारवां

जिस पर एक करोड़ 13 लाख रुपए प्रति माह रेडी टू ईट पर खर्च होता है। कुपोषण दूर करने के लिए हर साल जिले मे पोषण आहार के नाम पर 14 करोड रुपए खर्च किये जाते है। फिर भी हालात नहीं सुधर रहे हैं। जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कहते हैं कि ट्राइबल बेल्ट में अवेयरनेस की कमी होना भी इसकी एक वजह है।

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers