नरोदा पटिया दंगे के दोषी बाबू बजरंगी की जमानत मंजूर, स्वास्थ्य आधार पर मिली राहत | 2002 Gujarat riots Supreme Court granted bail to one of the convicts in Naroda Patiya matter:

नरोदा पटिया दंगे के दोषी बाबू बजरंगी की जमानत मंजूर, स्वास्थ्य आधार पर मिली राहत

नरोदा पटिया दंगे के दोषी बाबू बजरंगी की जमानत मंजूर, स्वास्थ्य आधार पर मिली राहत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : March 7, 2019/8:37 am IST

गुजरात। साल 2002 में हुए गुजरात दंगों के दोषी बाबू बजरंगी को सुप्रीम कोर्ट ने आज जमानत दे दी है। बताया जा रहा है कि बाबू बजरंगी को हेल्थ ग्राउंड को ध्यान रखकर जमानत दी गई है।ज्ञात हो कि बाबू बजंरगी को नरोदा पटिया मामले में 21 साल की सजा दी गई थी।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>2002 Gujarat riots case: Supreme Court today granted bail to one of the convicts in Naroda Patiya matter, Babu Bajrangi. He has been granted bail on health grounds <a href=”https://t.co/5hU9wzs5lf”>pic.twitter.com/5hU9wzs5lf</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1103547900913766402?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 7, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 

यहां ये बताना जरुरी है कि कुछ महीनों पहले ही गुजरात पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष इस बात की जानकारी दी थी कि बाबू बजरंगी बहुत सी बीमारियों से ग्रसित है जिसके चलते उनकी हालत दिन बा दिन ख़राब हो रही है। बताया जा रहा है कि 21 साल की सजा काट रहे बाबू बजरंगी पूरी तरह से बधिर और दृष्टिहीन होने के साथ ही साथ दिल की कई बीमारियों के भी शिकार हो गए हैं।
ये भी पढ़ें –जम्मू बस स्टैंड में धमाका, 18 जख्मी, सुरक्षाबलों ने आस-पास 

ध्यान देने वाली बात ये है कि नरोदा पटिया मामले में कुल 97 लोगों की हत्या हो गई थी। जो 28 फरवरी 2002 को अहमदाबाद के पास नरोदा पटिया इलाके में घटित हुई थी।जिसमें मारे गए लोगों में अधिकतर अल्पसंख्यक समुदाय के थे।