226 पंच मारकर रायपुर के अंकित ने किया रिकॉर्ड दर्ज बेयर नेकल बाक्सिंग में | 226 punches record of Raipur by Ankit in Bayer Nekal Boxing

226 पंच मारकर रायपुर के अंकित ने किया रिकॉर्ड दर्ज बेयर नेकल बाक्सिंग में

226 पंच मारकर रायपुर के अंकित ने किया रिकॉर्ड दर्ज बेयर नेकल बाक्सिंग में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : December 11, 2017/6:09 am IST

रायपुर-एमिटी यूनिवर्सिटी के सहा.प्रोफ़ेसर अंकित मिश्रा ने कल रंग मंदिर प्रांगण में बेयर नेकल बाक्सिंग का प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का नाम लिमका बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा दिया है।.विदित हो कि यह खेल बिना ग्लब्स खुले हाथो से खेला जाता है| यह सेल्फ डिफेंस की सबसे अच्छी कला है|  बेयर नेकल बॉक्सिंग एक ऐसा खेल है जो कि  बेयर नेकल, प्राइज फाइटिंग, फर्स्ट फाइट, और फिस्ट कफ के नाम से भी जाना जाता है. बिना ग्लव्स खुले हाथों से खेला जाना ही बॉक्सिंग और बेयर नेकल का मूल अंतर है। यह पुरातन युद्ध कौशल का हिस्सा है. इसमें दो या अधिक प्रतिद्वन्दी प्रहार और रक्षा दोनों ही बिना ग्लव्स के करते हैं. अपने प्रदर्शन के दौरान अंकित ने 226 पंच मारकर बेयर नेकल बाक्सिंग का रिकार्ड बनाया है.

ये भी पढ़े –रायपुर से रवाना हुए गजराज, महासमुंद पहुंचा 13 हाथियों का दल

रायपुर के अंकित मिश्रा पिछले ग्यारह वर्षों से बेयर नेकल का नियमित अभ्यास कर रहे हैं. अपने जूनून के बारे में अंकित बताते हैं कि आपाधापी के दौर और मीडिया की चकाचौंध के बीच यह खेल लुप्तप्राय जरूर है लेकिन इसके जानकारी  युवाओं में खेल को लोकप्रियता दिला सकती है. यह सेल्फ डिफेन्स की सबसे अच्छी कला है. एमिटी यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग के सहायक प्राध्यापक अंकित मिश्रा  खेल की लोकप्रियता बढ़ने के लिए जल्द ही बेयर नेकल के प्रदर्शन की तैयारी में है.उनके प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से अजय त्रिपाठी अजय तिवारी बी. डी. द्विवेदी आर. के. गुप्ता आर्कीटेक्टआर. एल. द्विवेदी अरविन्द शर्मा भास्कर शर्मा बूडो मार्शल आर्टस एसोसियेसन के उपाध्यक्ष आशीष राय एवं सचिव तापस बोष राजेन्द्र द्विवेदी अनन्त मिश्रा संदीप भट्टाचार्य अाभा अनामिका नेहा अभिषेक वी. के. मिश्रा(पिता)एवं शशि मिश्रा (माता) आदि दर्शक बडी संख्या में उपस्थित रहे|  साथ ही छत्तीसगढ़ का नाम लिम्का बुक में दर्ज करवाने में कई राजपत्रित अधिकारी साथ रहे जिनमें.डी.रवीशंकर एसपी एसआइबी ,सुखनन्दन राठौर सीएसपी कोतवाली ,प्रोफेसर एस के पाटले,प्रोफेसर किशोर तिवारी ,चन्द्रशेखर दीवान प्राचार्य ,डॉ.एस.एन.साहू प्राचार्य,डॉ.श्री मती सन्ध्या गुप्ता प्राचार्य , डॉ.पी देवाशीष मुखर्जी  प्रोफेसर सुरेन्द्र खन्डेलवाल

 
Flowers