मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 231 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, कुल आंकड़ा 6 हजार 521 | 231 new corona infected patients found in last 24 hours in Madhya Pradesh Total figure 6 thousand 521

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 231 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, कुल आंकड़ा 6 हजार 521

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 231 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, कुल आंकड़ा 6 हजार 521

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : May 24, 2020/1:45 am IST

भोपाल । मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 231 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार 5 सौ के पार हो गया है। प्रदेश में अब तक 6 हजार 521 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 289 मरीजों की मौत हुई है। वहीं राहत देने वाली बात ये है कि 3 हजार 283 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है।

ये भी पढ़ें- राजधानी के कंटेनमेंट जोन में बांटा गया कीड़ा लगा राशन, लोगों ने प्रशासन के करतूत पर जताई

प्रदेश में अब भी 2 हजार 846 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में है, यहां अब तक 2 हजार 933 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 111 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है, हालांकि 13 सौ 87 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं।

ये भी पढ़ें- नक्सलियों की मदद करने वालों को चिहांकित कर कार्रवाई के निर्देश, डीजीपी ने

प्रदेश में दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल है, यहां एक हजार 191 कुल पॉजिटिव हैं, जिनमें से 745 मरीज ठीक हुए हैं, भोपाल में 42 लोगों ने जान गंवाई है। प्रदेश में इंदौर और भोपाल के बाद तीसरे नंबर पर उज्जैन है, यहां अब तक 550 मरीज संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 53 मरीजों की मौत हुई है। बुरहानपुर में 272 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए, जिसमें 13 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं खंडवा में 222, जबलपुर में 202, खरगोन में 115, धार में 109 मरीज अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।