जहरीली शराब से 24 लोगों की मौत का मामला, शराब माफिया का घर जमींदोज, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज करेंगे मृतकों के परिजनों से मुलाकात | 24 people killed due to poisonous liquor, liquor mafia home

जहरीली शराब से 24 लोगों की मौत का मामला, शराब माफिया का घर जमींदोज, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज करेंगे मृतकों के परिजनों से मुलाकात

जहरीली शराब से 24 लोगों की मौत का मामला, शराब माफिया का घर जमींदोज, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज करेंगे मृतकों के परिजनों से मुलाकात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : January 17, 2021/7:46 am IST

मुरैना। जिले के तीन गांवो में जहरीली शराब से 24 लोगों की मौत के मामले में अब प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस प्रशासन ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके घरों को जेसीबी से जमीदोज कर दिया है। बागचीनी थाना के छैरा गांव स्थित शराब माफिया मुकेश सिदार के घर को ध्वस्त कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः भोपाल के तीन थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू, 11 थाना क्षेत्रों में धारा-144

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी आज मुरैना दौरे पर हैं, वे भी जहरीली शराब पीने से मृतक लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि इस मामले में सीएम शिवराज सिंह के निर्देश पर जिले के कलेक्टर, एसपी, एसडीएम और थाना प्रभारी समेत पूरे थाना स्टाफ को हटाया जा चुका है। सरकार ने इस घटना के लिए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर निर्माण के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और उनकी प…

वहीं बीते दिन यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मृतकों के परिजनों से मुलाकात की थी, सिंधिया में मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा भी की थी।

 
Flowers