24 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 7 प्रधान आरक्षक और 17 सिपाही निलंबित, सटोरियों से हिस्सा लेने का आरोप | 24 policemen suspended, accused of taking part in bookies

24 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 7 प्रधान आरक्षक और 17 सिपाही निलंबित, सटोरियों से हिस्सा लेने का आरोप

24 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 7 प्रधान आरक्षक और 17 सिपाही निलंबित, सटोरियों से हिस्सा लेने का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : January 10, 2019/5:16 am IST

जबलपुर। कांग्रेस की सरकार बनते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है, विभाग हर मामलों में फौरन एक्शन ले रही है। जबलपुर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने सटोरियों से हिस्सेदारी लेने के आरोप में कार्रवाई करते हुए सात प्रधान आरक्षक और 17 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। एसपी ने गोहलपुर सीएसपी को फटकार भी लगाई। निलंबित सभी पुलिसकर्मी चार अलग-अलग थानों के हैं।

पढ़ें- भय्यूजी महाराज आत्महत्या: पुलिस के हाथ लगा मोबाइल,युवती ने आ हो नाम से सेव किया था नंबर

गोहलपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों सट्टे के अड्डे में छापा मारा गया था। छापे के दौरान डायरी मिली थी जिसके आधार पर पुलिसकर्मयों के हिस्सेदारी का खुलासा हुआ। निलंबित पुलिसकर्मी सटोरिए श्याम चौधरी से हिस्सेदारी लेते थे। खुलासे के बाद एसपी अमित सिंह ने गोहलपुर थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे को नोटिस दिया।