OBC reservation case supreme Court : 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण केस, सुप्रीम कोर्ट में केविएट दाखिल | 27% OBC reservation case, caveat filed in Supreme Court

OBC reservation case supreme Court : 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण केस, सुप्रीम कोर्ट में केविएट दाखिल

OBC reservation case supreme Court : 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण केस, सुप्रीम कोर्ट में केविएट दाखिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : July 17, 2021/11:08 am IST

OBC reservation case supreme Court

जबलपुर, मध्यप्रदेश। 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर रोक के फैसले के खिलाफ राज्य ने सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख किया है। वहीं सरकार के इस रूख के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केविएट दाखिल किया गया है। अधिवक्ता आदित्य संघी ने एससी में केविएट दाखिल की है। 

पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ की सोमवार को होगी वापसी, सोनिया ग..

बता दें हाईकोर्ट ने 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर रोक लगा दी है। राज्य में अब सिर्फ 14% ओबीसी आरक्षण देने का हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश दिया है।  राज्य सरकार ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख अपना अपनाया है। 

 पढ़ें- कलयुग का ‘कुंभकर्ण’ 300 दिनों तक लगातार सोता है, पत…

13 फीसदी आरक्षण को होल्ड किए जाने के खिलाफ रिव्यू पिटिशन दायर किया गया है। फिलहाल 14% OBC आरक्षण के हाईकोर्ट के आदेश में संशोधन के लिए याचिका दायर की गई है।

पढ़ें- Ayesha Takia pics after lip surgery : होठों की सर्…

याचिका में दलील दी है गई है कि EWS की तरह OBC आरक्षण को भी हाईकोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन रखकर भर्तियां जारी रखने की बात कही गई है। सोमवार को हो सकती है रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई।