UP में कोरोना का कहर, आज 27,426 नए संक्रमितों की पुष्टि, 103 मरीजों की मौत | 27,426 new covid-19 cases, 103 more patients killed in Uttar Pradesh

UP में कोरोना का कहर, आज 27,426 नए संक्रमितों की पुष्टि, 103 मरीजों की मौत

UP में कोरोना का कहर, आज 27,426 नए संक्रमितों की पुष्टि, 103 मरीजों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : April 16, 2021/11:36 am IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 27,426 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 103 और मरीजों की मौत हो गई। अपर मुख्‍य सचिव स्वास्थ्य व चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 27,426 नये संक्रमितों के मिलने से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,93,720 हो गई है। उन्होंने बताया कि वहीं 103 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 9,583 हो गई है।

Read More: केस दर्ज कर दूंगी तो सात पुश्तें निकल जाएंगी…मेरी फीस लाए हो कि नहीं? छेड़छाड़ के आरोपी से 5000 मांगते महिला SI का वीडियो वायरल

प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज हो रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में कोविड-19 के 20,510 मामले जबकि बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड 22,439 नये मामले सामने आए थे। 

Read More: छत्तीसगढ़ में बीते डेढ़ माह में कोरोना टेस्टिंग की संख्या में डेढ़ गुना का इजाफा, प्रतिदिन कोरोना जांच का औसत देश के औसत से अधिक

प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 27,426 नए मामलों के सापेक्ष 6,429 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और अब तक 6,33,461 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। प्रसाद ने कहा कि बृहस्पतिवार को 2.23 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 3.78 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्‍य में 1,50,676 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 77,146 घरेलू पृथकवास में जबकि 2,435 निजी अस्पतालों में और बाकी सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं।

Read More: कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप, मध्यप्रदेश शासन की कार में भरकर लाए गए थे नोट, जांच में जुटी चुनाव आयोग की टीम

 
Flowers