पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले | 29 new cases of corona virus infection in Puducherry

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : January 13, 2021/7:05 am IST

पुडुचेरी, 13 जनवरी (भाषा) पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 38,524 हो गए।

पुडुचेरी, कराइकल, माहे और यनम में संक्रमण से किसी की मौत होने की सूचना नहीं है। संक्रमण से 639 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि 3,002 नमूनों की जांच में संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 44 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

यहां संक्रमण से मृत्यु दर 1.66 प्रतिशत, और संक्रमण से ठीक होने की दर 97.62 प्रतिशत है।

निदेशक ने बताया कि अब तक कुल 5.24 लाख नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 4.81 लाख नमूनों में संक्रमण नहीं पाया गया।

संक्रमण के कुल 38,524 मामलों में 278 लोगों का उपचार चल रहा है, वहीं 37,607 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers