रायगढ़: कुनकुनी गांव में आदिवासियों की 300 एकड़ ज़मीन की बेनामी खरीद-बिक्री मामले की जांच शुरू | 300 acres of Anonymous purchase-sale case to begin investigation

रायगढ़: कुनकुनी गांव में आदिवासियों की 300 एकड़ ज़मीन की बेनामी खरीद-बिक्री मामले की जांच शुरू

रायगढ़: कुनकुनी गांव में आदिवासियों की 300 एकड़ ज़मीन की बेनामी खरीद-बिक्री मामले की जांच शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : June 22, 2017/5:21 am IST

रायगढ़ के कुनकुनी गांव में आदिवासियों की तीन सौ एकड़ ज़मीन की बेनामी ख़रीदी-बिक्री मामले की जांच अनुसूचित जनजाति आयोग ने शुरू कर दी है। महीने भर पहले आयोग ने कलेक्टर, एसपी और डीआरएम को दिल्ली तलब किया था और उनके बयान दर्ज किए थे। अब आयोग की पांच सद्स्यीय टीम दिल्ली से रायगढ़ पहुंची है। टीम ने बुधवार को सर्व आदिवासी समाज के सदस्यों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी जानीं। आज आयोग की टीम कुनकुनी गांव जाएगी और पीड़ित किसानों के बयान दर्ज करेगी। आयोग के सदस्यों के मुताबिक कुनकुनी घोटाले में पीड़ित पक्षकार जयलाल राठिया की मौत के साथ ही पीड़ित किसानों से जुड़े हर एक पहलू की बारीकी से जांच करेंगे। आयोग के सदस्यों का ये भी कहना है, कि जांच के बाद किसानों की ज़मीन वापस दिलवाने की हरसंभव कोशिश की जाएगी।