32 इंच का सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी लांच, कीमत सिर्फ 5,499 रुपये, ऑनलाइन ऐसे खरीदें...देखिए | 32 inch cheapest smart tv launch, price only Rs 5,499, buy online like this ... watch

32 इंच का सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी लांच, कीमत सिर्फ 5,499 रुपये, ऑनलाइन ऐसे खरीदें…देखिए

32 इंच का सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी लांच, कीमत सिर्फ 5,499 रुपये, ऑनलाइन ऐसे खरीदें...देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : October 23, 2019/9:19 am IST

नईदिल्ली। Samy Informatics दावा करती है कि ये सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी बेचती है, यह एक भारत की कंपनी है जो इससे पहले भी स्मार्ट टीवी लॉन्च कर चुकी हैं और एक बार फिर से कंपनी ने कहा है कि इस Tuffen ग्लास के साथ स्मार्ट टीवी लॉन्च किया जा रहा है। इसकी कीमत 5,499 रुपये है, ये स्मार्ट टीवी Android पर चलता है और ये 32 इंच का है। इसे सिर्फ ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें —बादलों ने फिर डाला इस शहर में डेरा, रिमझिम बारिश का दौर जारी, दिवाली के पहले तरबतर हुआ बाजार

कंपनी इस टीवी को बेचने के लिए अलग तरीका अपनाया है, इसकी वेबसाइट को ओपन करने पर ये प्रोडक्ट ऐप पर रिडायरेक्ट किया जाता है। इसे खरीदने के लिए कस्टमर को ऐप डाउनलोड करना होता है, इसके बाद आधार नंबर दर्ज करना होगा और तब ही इसे खरीद पाएंगे। Samy नाम के इस स्टार्टअप का कहना है कि कंपनी टीवी में दिखाए गए विज्ञापन से पैसे कमाती है। क्योंकि टीवी ओपन करते ही यूजर्स को ऐड दिखाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें — आवारा सांड ने निगल लिए सोने के गहने, खूब हो रही खातिरदारी लेकिन अब तक नही मिली सफलता, डॉक्टरों ने कहा ये भी है विकल्प

कंपनी के डायरेक्टर का कहना है कि आधार नंबर जरूरी है, आपको डीटेल्स दर्ज करने हैं और तब जा कर आप ये टीवी खरीद सकते हैं। दिल्ली के Constitution Club में इसे लॉन्च किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसे भारत में ही बनाया गया है, कीमत भले ही 5499 रुपये है, लेकिन जब आप इसे खरीदेंगे तो जीएसटी और शिपिंग चार्ज एक्स्ट्रा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें — विपक्षी दलों के 6 विधायक भाजपा में शामिल, पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष के शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा झटका

कंपनी ने इस बार टीवी को मजबूत बनाया है ताकि इसका ग्लास न टूटे, इसके लिए Toughen ग्लास का यूज किया गया है, इसमें पेन ड्राइव लगा कर इसे फोटो फ्रेम के तौर पर यूज किया जा सकता है, इस स्टार्ट अप का कहना है कि ये दो साल से टीवी बेच रहे हैं और जिन कस्टमर्स को टीवी दिया जाता है उनसे पूछ कर उनकी फोटो अपने सोशल मीडिया पर कंपनी अपडेट करती है।

यह भी पढ़ें — क्लर्क को गोली मारकर लूट लिए साढ़े चार लाख, तीन युवकों ने बैंक परिसर में दिया वारदात को अंजाम

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/x_fh29ze3gA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>