मथुरा में 52 कैदियों सहित 349 संक्रमित मिले, चार की मृत्यु | 349 infected, including 52 prisoners found in Mathura, four killed

मथुरा में 52 कैदियों सहित 349 संक्रमित मिले, चार की मृत्यु

मथुरा में 52 कैदियों सहित 349 संक्रमित मिले, चार की मृत्यु

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : April 26, 2021/9:38 am IST

मथुरा, 26 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गत 24 घंटे के दौरान 52 कैदियों सहित 349 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि इस अवधि में चार मरीजों की मौत हुई है।

इसके साथ ही जिले में सोमवार तक कुल 11,607 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 146 की मौत हुई है।

मथुरा में 8,475 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 2,986 उपचाराधीन हैं। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि कोसीकलां में कार्यरत एक विद्युत कर्मचारी व एक महिला की केडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जबकि वृन्दावन के आश्रय सदन की एक महिला ने केएम मेडिकल कॉलेज में तथा मथुरा के लक्ष्मी नगर की रहने वाली महिला ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा।

इस बीच पुलिस ने बीते 24 घंटों के दौरान सप्ताहांत लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 256 लोगों का चालान किया, 12 वाहन सीज जब्त किए

पुलिस ने इस अवधि में 41 हजार 750 रुपए का शमन शुल्क भी वसूला।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने बताया, जिला कारागार में पूर्व में मिले 39 संक्रमित बंदियों के संपर्क में आए 52 बंदियों की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है।

उन्होंने बताया कि सभी को दूसरे बंदियों से अलग कर दिया गया है जबकि इलाज के लिए बाहर भेजे गए चार कैदियों की हालत में भी सुधार आया है।

भाष सं. मनीषा धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers