3.5 किमी लंबी 'वासुकी' ट्रेन ने रचा इतिहास, भिलाई डी केबिन से कोरबा रवाना | 3.5 km long 'Vasuki' train created history, departed from Bhilai D cabin to Korba

3.5 किमी लंबी ‘वासुकी’ ट्रेन ने रचा इतिहास, भिलाई डी केबिन से कोरबा रवाना

3.5 किमी लंबी 'वासुकी' ट्रेन ने रचा इतिहास, भिलाई डी केबिन से कोरबा रवाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : January 22, 2021/4:39 pm IST

रायपुर। देश की सबसे लंबी ट्रेन वासुकी का परिचालन शुरू कर दिया गया है। 3.5 किमी लंबी फ्रेट ट्रेन वासुकी को भिलाई डी केबिन से कोरबा के लिए रवाना किया गया। बता दें वासुकी को 5 मालगाड़ियों को जोड़कर शुरू किया गया है। इस ट्रेन में उपभोगताओं को तुरंत डिलीवरी की सुविधा मिलेगी। 

पढ़ें- छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव तारीखों का ऐलान,…

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल ने भारतीय रेलवे में पहली बार आज साढ़े तीन किलोमीटर लम्बी “वासुकी” मालगाड़ी का परिचालन कर इतिहास रच दिया।

पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीस…

रायपुर मंडल के भिलाई डी केबिन से बिलासपुर मंडल के कोरबा तक पांच मालगाडियों को एक साथ जोड़कर चलाया गया। इस मालगाड़ी की कुल लंबाई साढ़े तीन किलोमीटर है, इस ट्रेन का नाम वासुकी दिया गया है।

पढ़ें- राज्य ओपन स्कूल की मुख्य और अवसर परीक्षा का टाइम-टे…

फ्रेट ट्रेनों के परिचालन समय को कम करने, क्रू-स्टाफ की बचत एवं उपभोक्ताओं को त्वरित डिलीवरी प्रदान करने हेतु लगातार लॉन्ग हाल मालगाडियों का परिचालन किया जा रहा है।

 
Flowers