दिल्ली में 31 मई से 19 जून के बीच कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर 35,325 चालान किए गए: पुलिस | 35,325 challans made in Delhi between May 31 and June 19 for violation of Covid-19 rules: Police

दिल्ली में 31 मई से 19 जून के बीच कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर 35,325 चालान किए गए: पुलिस

दिल्ली में 31 मई से 19 जून के बीच कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर 35,325 चालान किए गए: पुलिस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : June 20, 2021/7:53 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में अनलॉक प्रक्रिया की शुरुआत के बाद 31 मई से लेकर 19 जून के बीच कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने को लेकर 35,000 से अधिक लोगों का चालान किया गया और पिछले तीन सप्ताह में 7.1 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 31 मई से 19 जून के बीच कुल 35,325 चालान किए गए। इनमें से सामाजिक दूरी के नियमों उल्लंघन करने को लेकर 5,078 जबकि मास्क नहीं पहनने पर 29,901 चालान किए गए।

पुलिस के मुताबिक, 31 मई से 19 जून के बीच 2,863 प्राथमिकी दर्ज की गईं जबकि 2,587 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers