5 लाख की इनामी समेत 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर, शासन की पुनर्वास नीति से हुए प्रभावित | 4 Naxalites including 5 lakh prize surrendered Rehabilitation policy of the government affected

5 लाख की इनामी समेत 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर, शासन की पुनर्वास नीति से हुए प्रभावित

5 लाख की इनामी समेत 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर, शासन की पुनर्वास नीति से हुए प्रभावित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : October 9, 2019/11:13 am IST

सुकमा । घोर नक्सल इलाके में सक्रिए 5 लाख की इनामी नक्सली समेत 4 नक्सलियों ने राज्य शासन की नीतियों से प्रभावित होकर सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- 65 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को 1500 रुपये मासिक पेंशन देंगे, क…

नक्सली माड़वी गंगी पर शासन ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था। नक्सली माड़वी गंगी 2006 से नक्सली कमांडर सतिषन्ना के संगठन से जुड़ गईं थी। समर्पण कर चुके नक्सली कई सालों से नक्सल संगठन में काम कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- भिखारी के पास इतनी दौलत कि रात भर गिनते रहे पुलिस वाले, मौत के बाद …

सरेंडर के बाद नक्सलिों ने कहास कि वह नक्सल उन्मूलन अभियान और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित हैं। समर्पण करने वाले नक्सलियों ने अपने पूर्व संगठन पर भेदभाव और हिंसा का आरोप लगाया है।