अस्पताल में लगी आग के दौरान 40 और नवजात को बचाया गया था: कर्मचारी | 40 more newborns rescued during hospital fire: staff

अस्पताल में लगी आग के दौरान 40 और नवजात को बचाया गया था: कर्मचारी

अस्पताल में लगी आग के दौरान 40 और नवजात को बचाया गया था: कर्मचारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : January 13, 2021/4:08 pm IST

मुंबई, 13 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के भंडारा में पिछले सप्ताह जिला अस्पताल में लगी आग के दौरान करीब 40 और नवजात शिशुओं को बचाया गया था। अस्पताल की एक कर्मचारी ने बुधवार को यह दावा किया।

गत शनिवार को अस्पताल की नवजात देखभाल इकाई में लगी आग के चलते 10 शिशुओं की मौत हो गई थी जबकि सात अन्य को सकुशल बचा लिया गया था।

घटना के समय अस्पताल के वार्ड-छह एवं सात में ड्यूटी पर तैनात रही एक कर्मचारी ने पत्रकारों को बताया कि 40 और शिशुओं को भी बचाया गया था।

कर्मचारी के मुताबिक, वार्ड-6 एवं सात में धुआं घुसने के बाद उसने एक नर्स और गार्ड के साथ मिलकर करीब 40 शिशुओं को नेत्ररोग विभाग में स्थानांतरित किया था।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)