डायरिया की चपेट में 40 से अधिक ग्रामीण, मेडिकल टीम कर रही जांच | 40 villager affected to Diarrhea in damoh

डायरिया की चपेट में 40 से अधिक ग्रामीण, मेडिकल टीम कर रही जांच

डायरिया की चपेट में 40 से अधिक ग्रामीण, मेडिकल टीम कर रही जांच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : July 14, 2019/5:54 pm IST

दमोह: जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर जनपद पंचायत जबेरा की ग्राम भजिया में करीब 40 से ज्यादा लोग उल्टी दस्त के शिकार हो गए। इनमें महिलाएं बच्चे तथा वृद्धों की संख्या ज्यादा है। वहीं जानकारी के बाद दमोह कलेक्टर ने ग्राम भजिया में मेडिकल टीम भेजी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों की जांच कर दवाई दिए। कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जाबेरा स्वास्थ्य केंद्र रेफर दिया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।

Read More: इन विभागों में भी हुए बंपर तबादले, दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों का ट्रांसफर

हालात को देखते हुए एहतियात के तौर पर अगले 3 दिन तक गांव में मेडिकल कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि सीबीएमओ डॉ डीके राय ने मेडिकल टीम के साथ ग्राम में पहुंचकर उपचार प्रारंभ कर दिया है। यहां कुल 77 मरीजो का उपचार किया गया। वहीं, डॉक्टर के अनुसार यहां पर 38 मरीजों ने उल्टी-दस्त की शिकायत बताई, जिन्हें तत्काल दवाईयां दी गई। शेष मौसमी बुखार -खांसी आदि के मरीज थे।

Read More: 36 पटवारियों का तबादला, जानिए किसे कहां मिला नया पदभार

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/3xZvmO1fDXE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers