चीन के केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से 44 की मौत, 90 घायल | 44 dead, 90 wounded in blast in chemical factory in China

चीन के केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से 44 की मौत, 90 घायल

चीन के केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से 44 की मौत, 90 घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : March 22, 2019/3:22 am IST

चीन। चीन के यांचेंग में गुरुवार को केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से अब तक 44 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 90 लोग घायल हो गए। धमाका तियानजियाई केमिकल प्लांट में गुरुवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ था।

पढ़ें-बेटी को कार में छोड़ बॉस के साथ मौज कर रही थी महिला, मासूम की मौत

धमाके के बाद पूरे प्लांट में आग फैल गई। धमाके वाली जगह 88 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। धमाके से प्लांट की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास रिहायशी इलाकों में भी धमाके का असर दिखा है। यहां मकानों के शीशे चटक गए। बताया जा रहा है प्लांट में खाद बनाने का काम होता है।

पढ़ें-ईरान में चाबहार के बाद भारत बना रहा इंडोनेशिया में सबांग बंदरगाह, चीन के खिला.

बतादें इससे पहले पिछले साल नवंबर में उत्तरी चीन में केमिकल ले जा रहे ट्रक में ब्लास्ट हुआ था। हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 22 लोग घायल हुए थे।