गाजियाबाद में 450 किलोग्राम नकली घी बरामद | 450 kg of spurious ghee recovered in Ghaziabad

गाजियाबाद में 450 किलोग्राम नकली घी बरामद

गाजियाबाद में 450 किलोग्राम नकली घी बरामद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : October 16, 2020/8:18 pm IST

गाजियाबाद, 16 अक्टूबर (भाषा) खाद्य सुरक्षा अधिकारियों और पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के कवि नगर में एक इकाई पर छापा मारकर ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बनाया गया 450 किलोग्राम नकली घी बरामद किया है और वहां काम कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने शुक्रवार को कहा कि बाजार में देसी घी के ब्रांडों की मांग अधिक है। इकाई से नकली रैपर, बक्से और कनस्तर, घी बनाने के लिए रिफाइंड तेल, रसायन और उपकरण जब्त किए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान श्यामलाल और संजय के रूप में हुई है। उन्होंने बाजार में दुकानदारों और थोक विक्रेताओं को अशुद्ध घी की आपूर्ति करने और बिक्री के माध्यम से पैसा कमाने की बात कबूल की। कुल 450 किलोग्राम उत्पाद जब्त किया गया है। मोहित नाम का उनका एक साथी फरार है।

अधिकारी ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ भादंसं और कॉपीराइट अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा शुभांशि नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)