भोपाल में 46, इंदौर से 45, मुरैना में 56 और बुरहानपुर में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मिले | 46 new corona positives in Bhopal, 45 in Indore, 56 in Morena and 9 in Burhanpur.

भोपाल में 46, इंदौर से 45, मुरैना में 56 और बुरहानपुर में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

भोपाल में 46, इंदौर से 45, मुरैना में 56 और बुरहानपुर में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : June 30, 2020/7:41 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। राजधानी भोपाल में 46 नए मरीज मिले हैं। 25वीं बटालियन का एक जवान संक्रमित पाया गया है। वहीं इतवारा क्षेत्र से भी 6 नए संक्रमित मिले हैं। टीबी अस्पताल के अक्षीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 

पढ़ें- शादी से एक दिन पहले युवक के मोबाइल पर आई होने वाली दुल्हन की न्यूड …

वहीं इंदौर में 45 नए मरीज सामने आए हैं। जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1028 हो गई है। 3 और मौत की भी पुष्टि के साथ अब तक कुल 229 मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 4709 मरीज सामने आए हैं। 

पढ़ें- वन विहार कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, 22 जून को खोला गया था ..

मुरैना में कोरोना के 56 नए मरीज मिले हैं। जिले में अब तक मिले 404 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं इलाज के बाद 162 मरीज हुए पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में 4 लोगों की मौत हुई है। बता दें मुरैना में 3 दिन का कर्फ्यू लगाया गया है।

पढ़ें- मंत्रालय में पदस्थ एक और कर्मचारी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, अब …

वहीं बुरहानपुर में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 401 पहुंच गई है। कोरोना से यहां अब तक 23 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 363 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रम सिंह वर्मा ने की इसकी पुष्टि की है।